Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Parts of computer

Computer of parts (कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण अंग) ।।

हैलो दोस्तों मैं आज आपके लिए एक नई पोस्ट कम्प्यूटर का इतिहास लेकर हाज़िर हूँ तो दोस्तों जिन भी parts के बारे मे आज आपको बताउँगा वो शार्ट में बताउँगा, और आपको इन पाट्स के बारे मे विस्तार से जानना है तो मै उनकी heading नीचे दे दुंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।  कम्प्यूटर के अंग- इनपुट युक्ति इस युक्ति का उपयोग आकार, तथ्यों व निर्देशों को कम्प्यूटर के अंदर सम्प्रेषित करने के लिए किया जाता है, जैसे- कि-बोर्ड (कुंजी पटल) , आॅप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर, लाइट पैन, trackball, स्कैनर, जाॅयस्टिक आदि। आउटपुट युक्ति कम्प्यूटर द्वारा संसाधित परीणामो को इन परिणामो के जरिये प्रदर्शित या प्राप्त किया जाता हैं। जैसे- विडियो डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर, प्लोटरस्। CPU ( सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट )  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख भाग है, जो कि निर्दोषों का उपयोग कर संपूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली को संचालित करता हैं सीपीयू का मुख्य भाग मदर बोर्ड होता हैं जिसमें सीपीयू के मुख्य- मुख्य भाग लगे होतें हैं यह कम्प्यूटर का ह्रदय या मष्त