Skip to main content

Posts

Showing posts with the label What is computer of history

What is History of computer (कम्प्यूटर का इतिहास?)

हैलो दोस्तों आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे  कि कम्प्यूटर क्या हैं और कम्प्यूटर के इतिहास के बारे में और मैं आपको कम्प्यूटर के  parts के बारे मे  shot मे बताउंगा और इन्ही पाट्स के बारे मे आपको मैं अगली पोस्ट मे विस्तार से बताऊंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं What is computer?  History of computer?  Dr. Vaan Newman?  Fast Generation of computer?   Type of computer?  कम्प्यूटर क्या हैं कम्प्यूटर वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, जो युजर द्वारा निर्देश प्राप्त कर, तय कार्यक्रमों के उपयोग से संख्यात्मक आकङे या अन्य प्रकार की जानकारी यूजर्स को देता हैं कम्प्यूटर का इतिहास कम्प्यूटर का विकास कम्प्यूटर की दिशा में प्रथम प्रयास 19 वीं सदी मे चार्ल्स बैलेट ने किया। इसलिए उन्हें कम्प्यूटर का पितामह  कहा जाता है ंं विश्व का प्रथम कम्प्यूटर मार्क-1 का विकास वर्ष 1944 ई० में हार्वर्ड विश्वविद्यालय मे किया गया। भारत मे निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ हैं डाॅक्टर वाॅन  न्यूमैन डाला वाॅन न्यूमैन ने वर्ष 1945 मे कम्प्यूटर क्रांति को सही दिशा दी। उन्होंने कम्प्यूटर के कार