Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Program kiya hai

What is program? प्रोग्राम क्या है पूर्ण जानकारी

हैलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है प्रोग्राम के बारे में, और हम आपको बताएंगे कि प्रोग्राम क्या होता है, प्रोग्राम की विशेषताएं, और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कैसे कि जाती हैं, तो चलिए दोस्तों आज का टापिक शुरू करते है।  प्रोग्राम क्या हैं? (What is program)  कम्प्यूटर प्रोग्राम क्या है? (What is computer program)  प्रोग्राम की परिभाषा? (Defination of program )  प्रोग्राम की विशेषताएं? (Program Features?)  कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कैसे की जाती हैं? (How is computer programming done?)  प्रोग्रामिंग के विभिन्न चरण (Different stages of programming)  प्रोग्राम क्या होता हैं--- किसी भी विशेष कार्य को कम्प्यूटर द्वारा करवाने के लिए कम्प्यूटर को समझ आने वाली भाषा मे दिए गए instructions के group को कम्प्यूटर प्रोग्राम कहते हैं। कम्प्यूटर को किसी भी कार्य को करने के लिए प्रोग्राम की जरूरत होती है, बगैर इसके वह कुछ भी नहीं कर सकता ,क्योंकि भले ही कम्प्यूटर बहुत सारे कार्यो को करने की क्षमता रखता हैं। लेकिन कम्प्यूटर तब तक कार्य को पूर्ण नहीं करता, जब तक उसे सह