Skip to main content

What is computer software.( कम्प्यूटर साफ्टवेयर क्या हैं? )



नमस्कार दोस्तों में दीपक स्वागत करता हूँ आपका अपने ब्लॉग पर तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि साफ्टवेयर क्या है ?और ये कितने प्रकार के होते हैं तो दोस्तों शुरू करते हैं आज का  topic  (what is software)  साफ्टवेयर क्या है? 







साफ्टवेयर क्या हैं?
 (What is software?) 



साफ्टवेयर  किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- कम्प्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसमे डेटा या कम्प्यूटर निर्देश शामिल होते हैं, कम्प्यूटर के हार्डवेयर को संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देशों के सेट अर्थात कम्प्यूटर प्रोग्राम्स  मे उपयोग होता है ं जिसे हम साफ्टवेयर कहते हैं,

अर्थात सिधी और सरल भाषा में कहे तो साफ्टवेयर कम्प्यूटर के वे भाग होते हैं जिन्हें हम देख तो सकते हैं  परंतु छू नहीं सकते  साफ्टवेयर कहलाते हैं और हार्डवेयर को कमांड देने के लिए उपयोग किए जाते है, इनके द्वारा हमे वांछित आउटपुट प्राप्त होता है,


साफ्टवेयर को 2 भागो मे वर्गीकृत किया गया है



  • सिस्टम साफ्टवेयर  (system software) 
  • एप्लीकेशन साफ्टवेयर (application software) 

दोस्तों अब हम जानने वाले है कि सिस्टम साफ्टवेयर (system software) और एप्लिकेशन साफ्टवेयर (application software) क्या होता हैं ।।

1-सिस्टम साफ्टवेयर (system software) 

सिस्टम साफ्टवेयर मे कम्प्यूटर के डिफाल्ट प्रोग्राम शामिल होते हैं जो कम्प्यूटर के मूलभूत कार्यो को संभालते हैं इसके द्वारा ही कम्प्यूटर सिस्टम के अलग- अलग हार्डवेयर घटकों को नियंत्रित  एकीकृत और प्रबंधित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं

अर्थात सिस्टम साफ्टवेयर का मुख्य कार्य हार्डवेयर घटकों को मैनेज  एवं  नियंत्रित करना है ंं ताकि एप्लिकेशन अपना काम ठीक से कर सके । 

सिस्टम साफ्टवेयर को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है

1- सिस्टम मैनेजमेंट प्रोग्राम (system management program) . 
2- सिस्टम यूटिलिटी प्रोग्राम ( system utilities program) . 

 2- एप्लिकेशन साफ्टवेयर (Application software) 

यह एक कम्प्यूटर साफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता को एकल या एकाधिक कार्य  करने में मदद करता हैं यह विशिष्ट उपयोगों या अनुप्रयोगों के लिए  डिजाइन किए  गए निर्देशों या कार्यक्रमों का एक सेट होता है जो उपयोगकर्ता को किसी कम्प्यूटर से इंटरैक्ट करने मे सक्षम बनाता हैं
एप्लिकेशन साफ्टवेयर को उपयोगकर्ता प्रोग्राम भी कहा जाता है।

एप्लिकेशन साफ्टवेयर के प्रकार (type of application software.) 

1- सामान्य उद्धेशीय साफ्टवेयर-

सामान्य उद्देशीय साफ्टवेयर उपभोक्ता की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान मे रखकर बनाया जाता हैं ये प्रोग्राम्स कम्प्यूटर को सरल कार्य करने का निर्देश देते हैं 
ये सामान्य प्रयोजन साफ्टवेयर का उपयोग करने के कई अच्छे कारण है ं
  • World processing software. 
  • Database management software. 
  • Desktop publishing software. 
  • Graphics software. 
  • Presentation software. 
  • Multimedia software. 

2- विशेष उद्देशीय साफ्टवेयर-

विशेष उद्देश्यीय साफ्टवेयर विशेष कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए हैं इनका इस्तेमाल विशेष रूप से उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाता है इस प्रकार के साफ्टवेयर आमतौर पर महंगे होते हैं क्योंकि ये उपभोक्ताओं की सारी आवश्यकताओं को पूरा करतें हैं

कुछ विशिष्ट प्रयोजन अनुप्रयोग साफ्टवेयर नीचे दिए गए हैं। 
  • Billin software. 
  • Payroll  management system. 
  • Hotel management system. 
  • Reservation system. 
  • Report card Generators
  • Accounting software. 




Comments

Popular posts from this blog

What is History of computer (कम्प्यूटर का इतिहास?)

हैलो दोस्तों आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे  कि कम्प्यूटर क्या हैं और कम्प्यूटर के इतिहास के बारे में और मैं आपको कम्प्यूटर के  parts के बारे मे  shot मे बताउंगा और इन्ही पाट्स के बारे मे आपको मैं अगली पोस्ट मे विस्तार से बताऊंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं What is computer?  History of computer?  Dr. Vaan Newman?  Fast Generation of computer?   Type of computer?  कम्प्यूटर क्या हैं कम्प्यूटर वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, जो युजर द्वारा निर्देश प्राप्त कर, तय कार्यक्रमों के उपयोग से संख्यात्मक आकङे या अन्य प्रकार की जानकारी यूजर्स को देता हैं कम्प्यूटर का इतिहास कम्प्यूटर का विकास कम्प्यूटर की दिशा में प्रथम प्रयास 19 वीं सदी मे चार्ल्स बैलेट ने किया। इसलिए उन्हें कम्प्यूटर का पितामह  कहा जाता है ंं विश्व का प्रथम कम्प्यूटर मार्क-1 का विकास वर्ष 1944 ई० में हार्वर्ड विश्वविद्यालय मे किया गया। भारत मे निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ हैं डाॅक्टर वाॅन  न्यूमैन डाला वाॅन न्यूमैन ने वर्ष 1945 मे कम्प्यूटर क्रांति को सही दिशा दी। उन्होंने कम्प्यूटर के कार

Computer of parts (कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण अंग) ।।

हैलो दोस्तों मैं आज आपके लिए एक नई पोस्ट कम्प्यूटर का इतिहास लेकर हाज़िर हूँ तो दोस्तों जिन भी parts के बारे मे आज आपको बताउँगा वो शार्ट में बताउँगा, और आपको इन पाट्स के बारे मे विस्तार से जानना है तो मै उनकी heading नीचे दे दुंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।  कम्प्यूटर के अंग- इनपुट युक्ति इस युक्ति का उपयोग आकार, तथ्यों व निर्देशों को कम्प्यूटर के अंदर सम्प्रेषित करने के लिए किया जाता है, जैसे- कि-बोर्ड (कुंजी पटल) , आॅप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर, लाइट पैन, trackball, स्कैनर, जाॅयस्टिक आदि। आउटपुट युक्ति कम्प्यूटर द्वारा संसाधित परीणामो को इन परिणामो के जरिये प्रदर्शित या प्राप्त किया जाता हैं। जैसे- विडियो डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर, प्लोटरस्। CPU ( सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट )  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख भाग है, जो कि निर्दोषों का उपयोग कर संपूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली को संचालित करता हैं सीपीयू का मुख्य भाग मदर बोर्ड होता हैं जिसमें सीपीयू के मुख्य- मुख्य भाग लगे होतें हैं यह कम्प्यूटर का ह्रदय या मष्त