Skip to main content

What is RAM?


  • RAM क्या है? (What is RAM) ? 
  • RAM कितने प्रकार की होती हैं? (What is types of RAM) ? 
  • RAM का पूरा नाम?
  •  SRAM (static Random Access memory) क्या है? (What is SRAM) ? 
  • DRAM (Dynamic Rendon access memory) क्या है? (What is DRAM?)
  •  RAM और ROM मे अंतर? 


RAM क्या हैं? कितने प्रकार की होती है? पूरी जानकारी । 


हैलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है RAM यानि कि (Rendam access Memory) के बारे मे बात करने वाले है, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं,। 




----------computer technology--------



What is RAM (रैम क्या है?) 



RAM. को Volatile memory भी कहते हैं,semiconductor और flip-flops से मिलकर बनी होती हैं,।
जब हम अपनी Device मे एक साथ कई apps को चलाते हैं तो RAM मे lode बढने के कारण हमारी Device slow हो जाती हैं।


RAM की परिभाषा? 


रैम ( RAM ) का मतलब होता हैं Random access memory यह इस शब्द का शार्ट फाॅर्म हैं, यह कम्प्यूटर की एक प्रकार की मैमोरी होती है जो कि रेंडमली एक्सेस की जाती हैं इसका मतलब यह है कि यह कम्प्यूटर मे किए जा रहे काम को टेंपरेली ढंग से स्टोर करके रखता है।




आमतौर पर RAM दो प्रकार की होती हैं।



  • SRAM(static Rendam access memory) .
  • DRAM (Dynamic Random access memory ) .



SRAM-


SRAM का पूरा नाम - Static Random access memory हैं।
डिवाइस बंद हो जाने पर इसमें मैजूदा डाटा भी खो जाता हैं, ये डाटा को फास्ट Access करती हैं इसलिए इसे cache memory भी कहा जाता हैं SRAM, flip - flop से मिलकर बनी होती है इसलिए ये कम refresh होती हैं।


DRAM-


DRAM का पूरा नाम -Dynamic Rendon access memory है।.
SRAM के compare मे इसकी data read करने की speed थोड़ी low होती है, जिसके कारण इसे बार - बार Refresh करना पङता हैं। यह प्रति सेकेंड में हजार बार रिफ्रेश होती हैं,और SRAM के मुकाबले DRAM काफी low prices की होती हैं,अधिकांश डिवाइस मे यही DRAM उपयोग की जाती हैं।



RAM और ROM मे अंतर---



  •  RAM एक valatile memory हैं,इसका मतलब हुआ कि इसमें store data temporary होता हैं,एक बार computer की power atf हो जाने पर इसके द्वारा Process किया गया data खो जाता हैं



  • ROM. इससे बिल्कुल अलग है, ये एक non - volatile memory हैं इसमें एक बार डाटा स्टोर कर देने के बाद बिना यूजर की इच्छा के उसे बदला नही जा सकता।



  • ROM का उपयोग किसी डिवाइस को प्रोग्राम करने के लिए भी किया जाता हैं, डिवाइस बंद हो जाने पर भी डेटा खोता नहीं है,।




  • RAM कई Gigabyte(GB) data. को store कर सकती है, इसकी data store capacity आमतौर पर 1GB से 12 GB और और इससे अधिक हो सकती हैं,।




  • ROM के द्वारा (MB) मेगाबाइट मे डाटा Data को store किया जाता है, इसका काम हमारे phone या computer मे मौजूदा program या process को run करने के लिए memory प्रदान करना होता हैं।




RAM की विशेषताएं----


1- CPU का महत्वपूर्ण भाग होती है।
2- RAM के बिना कम्प्यूटर अपना काम नही कर सकता।
3- यह कम्प्यूटर की प्राथमिक मैमोरी होती हैं।
4- उपलब्ध डाटा Randomly access कर सकते है।
5- RAM महंगी होती हैं।
6- RAM storage से भिन्न होती हैं।


और जाने ?



GPUक्या है?




























Comments

Popular posts from this blog

What is program? प्रोग्राम क्या है पूर्ण जानकारी

हैलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है प्रोग्राम के बारे में, और हम आपको बताएंगे कि प्रोग्राम क्या होता है, प्रोग्राम की विशेषताएं, और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कैसे कि जाती हैं, तो चलिए दोस्तों आज का टापिक शुरू करते है।  प्रोग्राम क्या हैं? (What is program)  कम्प्यूटर प्रोग्राम क्या है? (What is computer program)  प्रोग्राम की परिभाषा? (Defination of program )  प्रोग्राम की विशेषताएं? (Program Features?)  कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कैसे की जाती हैं? (How is computer programming done?)  प्रोग्रामिंग के विभिन्न चरण (Different stages of programming)  प्रोग्राम क्या होता हैं--- किसी भी विशेष कार्य को कम्प्यूटर द्वारा करवाने के लिए कम्प्यूटर को समझ आने वाली भाषा मे दिए गए instructions के group को कम्प्यूटर प्रोग्राम कहते हैं। कम्प्यूटर को किसी भी कार्य को करने के लिए प्रोग्राम की जरूरत होती है, बगैर इसके वह कुछ भी नहीं कर सकता ,क्योंकि भले ही कम्प्यूटर बहुत सारे कार्यो को करने की क्षमता रखता हैं। लेकिन कम्प्यूटर तब तक कार्...

What is IP address in hindi?

 IP address क्या है?  IP address की परिभाषा?  Ipv4.  IPv6.  IP address कब और किसने बनाया?  Vrivate IP address?  Public IP address?  IP address कैसे पता करे?  What is IP address? (All information)  IP address क्या है? पूरी जानकारी।  हैलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि lp Address क्या होता हैं। अगर आपको नही पता तो आज आप लोगो को बताने वाला हूँ कि IP address क्या है, यह कब ,कहा कैसे बनाया गया, आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ, तो पढिए और ये आज के समय के हिसाब से ये most important है, इसमें आपको बहुत important cheeze बताई जाएंगी ध्यान से पढिएगा जो इस प्रकार है।  IP Address का पूरा नाम- internet protocol Address.  IP address की परिभाषा- यह एक unique address होता है, जिससे कि एक डिवाइस को आसानी से identify किया जाता है, internet या एक local network मे, यह एक सिस्टम को allow करता है दूसरे सिस्टम के द्वारा recognize. होने के लिए जो कि connected होता है, via internet protoco...

Computer of parts (कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण अंग) ।।

हैलो दोस्तों मैं आज आपके लिए एक नई पोस्ट कम्प्यूटर का इतिहास लेकर हाज़िर हूँ तो दोस्तों जिन भी parts के बारे मे आज आपको बताउँगा वो शार्ट में बताउँगा, और आपको इन पाट्स के बारे मे विस्तार से जानना है तो मै उनकी heading नीचे दे दुंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।  कम्प्यूटर के अंग- इनपुट युक्ति इस युक्ति का उपयोग आकार, तथ्यों व निर्देशों को कम्प्यूटर के अंदर सम्प्रेषित करने के लिए किया जाता है, जैसे- कि-बोर्ड (कुंजी पटल) , आॅप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर, लाइट पैन, trackball, स्कैनर, जाॅयस्टिक आदि। आउटपुट युक्ति कम्प्यूटर द्वारा संसाधित परीणामो को इन परिणामो के जरिये प्रदर्शित या प्राप्त किया जाता हैं। जैसे- विडियो डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर, प्लोटरस्। CPU ( सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट )  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर का सबसे प्रमुख भाग है, जो कि निर्दोषों का उपयोग कर संपूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली को संचालित करता हैं सीपीयू का मुख्य भाग मदर बोर्ड होता हैं जिसमें सीपीयू के मुख्य- मुख्य भाग लगे होतें हैं यह कम्प्यूटर का ह्रद...