- RAM क्या है? (What is RAM) ?
- RAM कितने प्रकार की होती हैं? (What is types of RAM) ?
- RAM का पूरा नाम?
- SRAM (static Random Access memory) क्या है? (What is SRAM) ?
- DRAM (Dynamic Rendon access memory) क्या है? (What is DRAM?)
- RAM और ROM मे अंतर?
RAM क्या हैं? कितने प्रकार की होती है? पूरी जानकारी ।
हैलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है RAM यानि कि (Rendam access Memory) के बारे मे बात करने वाले है, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं,।
----------computer technology--------
What is RAM (रैम क्या है?)
RAM. को Volatile memory भी कहते हैं,semiconductor और flip-flops से मिलकर बनी होती हैं,।
जब हम अपनी Device मे एक साथ कई apps को चलाते हैं तो RAM मे lode बढने के कारण हमारी Device slow हो जाती हैं।
RAM की परिभाषा?
आमतौर पर RAM दो प्रकार की होती हैं।
- SRAM(static Rendam access memory) .
- DRAM (Dynamic Random access memory ) .
SRAM-
SRAM का पूरा नाम - Static Random access memory हैं।
डिवाइस बंद हो जाने पर इसमें मैजूदा डाटा भी खो जाता हैं, ये डाटा को फास्ट Access करती हैं इसलिए इसे cache memory भी कहा जाता हैं SRAM, flip - flop से मिलकर बनी होती है इसलिए ये कम refresh होती हैं।DRAM-
DRAM का पूरा नाम -Dynamic Rendon access memory है।.
SRAM के compare मे इसकी data read करने की speed थोड़ी low होती है, जिसके कारण इसे बार - बार Refresh करना पङता हैं। यह प्रति सेकेंड में हजार बार रिफ्रेश होती हैं,और SRAM के मुकाबले DRAM काफी low prices की होती हैं,अधिकांश डिवाइस मे यही DRAM उपयोग की जाती हैं।RAM और ROM मे अंतर---
- RAM एक valatile memory हैं,इसका मतलब हुआ कि इसमें store data temporary होता हैं,एक बार computer की power atf हो जाने पर इसके द्वारा Process किया गया data खो जाता हैं
- ROM. इससे बिल्कुल अलग है, ये एक non - volatile memory हैं इसमें एक बार डाटा स्टोर कर देने के बाद बिना यूजर की इच्छा के उसे बदला नही जा सकता।
- ROM का उपयोग किसी डिवाइस को प्रोग्राम करने के लिए भी किया जाता हैं, डिवाइस बंद हो जाने पर भी डेटा खोता नहीं है,।
- RAM कई Gigabyte(GB) data. को store कर सकती है, इसकी data store capacity आमतौर पर 1GB से 12 GB और और इससे अधिक हो सकती हैं,।
- ROM के द्वारा (MB) मेगाबाइट मे डाटा Data को store किया जाता है, इसका काम हमारे phone या computer मे मौजूदा program या process को run करने के लिए memory प्रदान करना होता हैं।
RAM की विशेषताएं----
1- CPU का महत्वपूर्ण भाग होती है।
2- RAM के बिना कम्प्यूटर अपना काम नही कर सकता।
3- यह कम्प्यूटर की प्राथमिक मैमोरी होती हैं।
4- उपलब्ध डाटा Randomly access कर सकते है।
5- RAM महंगी होती हैं।
6- RAM storage से भिन्न होती हैं।
और जाने ?
GPUक्या है?
Comments
Post a Comment